जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली की अध्यक्ष रितु जायसवाल के अध्यक्षता में पहला पनशाला श्रीमती विमला केसरी ओम मेडिकल हॉल, घड़ा पट्टी एवं दूसरा पनशाला मुख्य बाजार के तारामंडप के सामने सुमन केसरी के निवास स्थान पर एवं तीसरा पनशाला मेन रोड में सहेली अध्यक्ष रीतू जायसवाल के यहाँ डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के क्लीनिक सह निवास पर खोला गया। इस मौके पर जायन्ट्स सहेली के पदाधिकारियों ने राहगीरो को मुरब्बा/बतासा आदि मिष्ठान के साथ जल पिलाया। इस अवसर पर बोलते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि भीषण गर्मी में दूरदराज गांव से आए हुए लोगो को अब पानी पीने के लिये भटकना नही पड़ेगा।
पदाधिकारियों ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में घर से भरपेट खाना खाकर एवं भरपूर पानी पीकर ही धूप में निकले और जब भी निकले धूप एवं लू से बचने के लिये चेहरे एवं माथे को गमछा या तौलिए ढक कर रखे।
इस अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली के अध्यक्ष श्रीमती ऋतु जयसवाल, जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 8 के पदाधिकारी श्रीमती सीमा केसरी, फेडरेशन के पूर्व पदाधिकारी श्रीमती गायत्री गुप्ता सहित जायन्ट्स ग्रुप गढ़वा सहेली के श्रीमती लता गुप्ता, श्रीमती सुनीता केसरी , सहेली ग्रुप के उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अग्रवाल, प्रशासनिक निदेशक श्रीमती रंजना जायसवाल, श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती विमला केशरी, श्रीमती करुणा केशरी सहित नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता दत विशेष रूप से उपस्थित थी