श्री बंशीधर नगर-स्व0 रामदेनी साह एवम स्व0 यमुना कुंवर के पुण्य स्मृति में राम प्रसाद(जर्दा मर्चेंट)के सौजन्य से मुख्य मार्ग स्थित प्रतिष्ठान के समीप पनशाला खोला गया.पनशाला का उदघाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने फीता काटकर व राहगीरों को बतासा पानी पिलाकर किया।इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना पूण्य का कार्य है उन्होंने कहा कि इस पनशाला के खुल जाने से राहगीरों को पेयजल आसानी से मिल सकेगा।मौके पर राम प्रसाद,हृदया नंद कमलापुरी, संतोष कुमार,विद्या भास्कर,रवि प्रकाश,पूर्व मुखिया अजय प्रसाद,अशोक जायसवाल,संतोष कुमार,कामेश्वर प्रसाद,विनय कुमार,अजित कुमार चौबे,मंदीप प्रसाद,बिरेन्द्र कुमार,गोपाल जायसवाल, महमूद आलम सीनियर,आनन्द कमलापुरी,प्रदीप कुमार,कामता प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।