एक सप्ताह से जल मीनार खराब, पानी के लिए ग्रामीण परेशान pani

एक सप्ताह से जल मीनार खराब, पानी के लिए ग्रामीण परेशान

सुरेंद्र कुमार/केड़ छिपादोहर
लातेहार:बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत पंचायत-केड़ पुरानी टोला वार्ड नंबर-09 के घर-घर जल नाल  जल मीनार एक सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है, इस जल मीनार से 20 घर का ग्रामीण पानी पीकर प्यास बुझाते थे
,फिलहाल अभी ग्रामीण पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करते हुए वार्ड नंबर-12 देवी मंडप के पास के चापाकल से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं,ग्रामीण- दशरथ भुईयां,भरत कुमार,बलदेव कुमार,प्रमिला देवी,सुनारवा देवी, अजय भुईयां,सुधीर भुईयां,मुनि कुवांर,यह सभी ग्रामीणों का कहना है,कि हम लोग जल मीनार की अथाक प्रयास किए लेकिन अंदर टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण हम लोग का पता नहीं चल पा रहा है,जल मीनार चालू नहीं रहने के कारण हम लोगों के पानी के लिए  काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,ग्रामीणों ने अधिकारियों और प्रतिनिधियों से बनवाने के लिए अपील कर रहे हैं,

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa