शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने में हो रही परेशानी।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईईओ को सौंपा ज्ञापन।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मनातू इकाई के पदाधिकारियों ने बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने में हो रही परेशानियों को लेकर बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के नाम प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक को ज्ञापन सौंपा ।प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम व उपाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में बीआरसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमें कहा गया है कि विभाग से मिले टैब स शिक्षक आगमन- प्रस्थान दर्ज करते हैं शत प्रतिशत टैब खराब हो चुके हैं शिक्षक निजी मोबाइल से निजी खर्च पर हाजिरी बनाना शुरू किया फिलहाल ई विद्या वाहिनी ऐप को अपडेट करने के बाद हाजिरी नहीं बन पा रही है। अजपता के मीडिया प्रभारी संजय कुमार चौधरी ने प्रेस को जानकारी दिए कि अभी भी का नया वर्जन 2,3,4 भी प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है ।ज्ञापन की प्रतिलिपि निकासी एवं ब्ययन पदाधिकारी अरुण प्रजापति को भी दे दी गई है ।मौके पर रवि रंजन कुमार ,ताकिउद्दीन अहमद, बिंदेश्वर कुमार ,मिथिलेश दुबे, प्रसिद्ध राम, प्रमोद रजक ,महेश राम, विनय ठाकुर ,सुरेंद्र कुमार ,सिराजुल हौदा, आशीष प्रसाद मित्र, अब्दुल समद रूमी, सरवन पाल, एवं सुधा कुमारी आदि मौजूद थे।