हाजी डॉ सिराजुद्दीन अंसारी की धर्मपत्नी का निधन ,शोक का लहर
श्री बंशीधर नगर:-- भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव निवासी व बीएसएल सेवानिवृत्त कर्मी हाजी डॉ सिराजुद्दीन अंसारी की धर्मपत्नी हज्जन हमिदा बीबी उम्र 67 का सोमवार के अहले सुबह निधन हो गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार की अलहे सुबह फर्ज नमाज पढ़कर घर मे आराम कर रही थी। इसी बीच अचानक सीने में दर्द हुआ दर्द होने के बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन भवनाथपुर हॉस्पिटल लेकर जाने की तैयारी कर रही थे इसी दौरान निधन हो गई।जानकारी देते परिजनों ने बताया कि मगरिब नमाज बाद अरसली कब्रस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ कर अलविदा हो गई। निधन खबर गांव में आग तरह फैल गया बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुचकर ढांढस बढ़ाया।इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।