बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित nagar

बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित 

श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड के सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुये प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने सभी बीएलओ को निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो को समयबद्ध तरीके से त्रुटि रहित कार्य करने का निर्देश दिया इसके बाद मास्टर ट्रेनर विकास कुमार व उत्तम रंजन ने सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को उनके कार्यो,दायित्वों,मतदाता सूची की तैयारी करने,मतदाता का प्रकार,निर्वाचन सम्बन्धी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत प्रावधान आदि की जानकारी विस्तार से दिया।प्रशिक्षकों ने उपस्थित बीएलओ को निर्वाचन सम्बन्धी गरुडा एप,वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी विस्तार से देते हुये मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिये प्रपत्र 6 ,मतदाता सूची से नाम हटाने के लिये प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में यदि किसी मतदाता का नाम,पता,उम्र आदि गलत हो तो सुधार के लिये प्रपत्र 8 भरने की जानकारी विस्तार से दिया।प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक बिरेन्द्र कुमार सिंह,प्रशांत कुमार,अशोक कुमार,बीएलओ बबिता देवी,सुनीता देवी,रेणु देवी,रीना देवी,नैना देवी,शशि देवी,रंजना देवी,रेखा कुमारी श्रीवास्तव, सुशीला कुमारी गोस्वामी सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa