महोत्सव से गढ़वा, पलामू सहित राज्य की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है :मंटू
भाजपा के लोग धर्म के ठेकेदार बने हुए हैं
श्री बंशीधर नगर- आप नेता मन्टू पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि श्री बंशीधर महोत्सव को लेकर झामुमो व भाजपा के बीच चल रहे वाकयुद्ध गैर जिम्मेदाराना हरकत है.उन्होंने कहा है कि महोत्सव से गढ़वा, पलामू सहित राज्य की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है.इस प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीहै. राज्य सरकार समय देखकर महोत्सव का आयोजन करा रही है उसमे एक जबाबदेह और जिम्मेवार व्यक्ति को खुलकर समर्थन व सहयोग करना चाहिए ,लेकिन जिसके विधानसभा क्षेत्र में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है वे विधायक खुलकर विरोध कर रहे हैं जो उचित नही है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग धर्म के ठेकेदार बने हुए हैं ,इन्हें लगता है कि धार्मिक कार्य सिर्फ इनके द्वारा ही किया जाता है क्योंकि इनकी राजनीति की बुनियाद भी इसी पर टिकी हुई है.उन्होंने कहा है कि सृष्टि के सबसे बड़ा राजनीतिज्ञ श्रीकृष्ण है,कम से कम उनपर राजनीति न करे. विधायक की ऐसी हरकत से विधानसभा क्षेत्र की जनता शर्मसार हो रही है ,वही राज्य सरकार व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से हम मांग करते हैं कि प्रत्येक वर्ष के लिये श्रीबंशीधार महोत्सव को लेकर एक निश्चित तिथि तय किया जाय ताकि चाहे सरकार किसी की भी हो महोत्सव निश्चित तिथि पर प्रत्येक वर्ष आयोजित हो सके।