वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का हुआ आयोजन
श्री बंशीधर नगर-स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया।जयंती समारोह का शुभारंभप्रधानाचार्य रविकांत पाठक,आचार्य नंदलाल पांडेय,नीरज कुमार सिंह व पूजा कुमारी ने संयुक्त रूप से मां शारदे, ओम, भारत माता और वीर कुंवर सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर
कक्षा दशम की बहन आरुषि कुमारी और कक्षा पंचम की बहन शचि समृद्धि ने बाबू कुंवर सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला। कक्षा नवम की बहन शाम्भवी, शिखा रानी , शानू और रिचा चौबे ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत की।आचार्य
नीरज कुमार सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह को बचपन से ही शौर्य प्रदर्शन, कुश्ती आदि में अभिरुचि थी वे अपने बाएं बाह में अंग्रेज सैनिको द्वारा गोली मारने के क्रम में संक्रमण के भय से दाई हाथ में तलवार ले कर बाएं हाथ काटकर गंगा जी को समर्पित कर दिया उन्होंने यूनियन जैक झंडा को उतार कर अपना भारतीय झंडा फहराया उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह के जीवनी से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए
कक्षा पंचम के भैया निशांत कुमार ने वीर कुंवर सिंह बनकर झांकी की प्रस्तुति दी जो आकर्षण का केंद्र था।समारोह में आचार्य कौशलेंद्र झा, सुधीर श्रीवास्तव, नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सतेंद्र प्रजापति, पिंटू कुमार सिंह, अविनाश कुमार, नीरज सिंह,विवेक कुमार, प्रसुन कुमार, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रेणु कुमारी, रेणु पाठक, पूजा कुमारी, संध्या कुमारी, तन्वी कुमारी सहित सभी भैया-बहन उपस्थित थे।