पंचायत समिति कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव पंचायत समिति श्रवण राम ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, कर्मी एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया.बैठक में प्रखंड अंतर्गत सभी कार्यालयों के नाम रेलवे स्टेशन ,डाकघर का नाम नगर उंटारी से बदलकर श्री बंशीधर नगर करने का प्रस्ताव रखा गया. सभी सदस्यों से इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये.बीडीओ ने बताया कि नगर उंटारी स्थित श्री बंशीधर मंदिर अति प्राचीन मंदिर है .जिसे पूर्व में ही राजकीय तीर्थस्थल के रूप में चयनित किया गया है. इसकी महत्ता को देखते हुए राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने हेतु सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों का नाम नगर उंटारी से बदलकर श्री बंशीधर नगर करने का प्रस्ताव सभी ग्राम पंचायतों से पारित कर पंचायत समिति को उपलब्ध कराया गया है एवं आज की बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत समिति से भी पारित कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा. विभागीय समीक्षा के क्रम में मनरेगा बीपीओ द्वारा बताया गया कि 54 एकड़ बागवानी जिसमें नींबू ,आम ,मुनगा आदि की खेती करने के लिए योजना चलाया जा रहा है. वर्तमान में नया स्कीम नहीं लिया गया है .उप प्रमुख द्वारा बताया गया कि पुराने सड़क में डिमांड क्यों नहीं किया जा रहा है . बीपीओ द्वारा बताया गया कि 60-40 का अनुपात नहीं होने के कारण वर्तमान में डिमांड लंबित है.प्रमुख द्वारा मनरेगा में मटेरियल पेमेंट के बारे में पूछा गया एवं सभी पंचायतों में मटेरियल पेमेंट नहीं होने से नाराजगी व्यक्त की गई . बी पीओ ने समय कम होने का कारण बताया . स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी मुक्त भारत एवं आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं अनुरोध किया गया कि सभी जनप्रतिनिधि अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रयास करें.बीडीओ द्वारा बताया गया कि सभी कर्मियों का नाम एवं मोबाइल नंबर ग्राम पंचायत में प्रदर्शित किया गया है ,जिससे सभी ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिलने में काफी सहूलियत होगी. जेएसएलपीएस के द्वारा आधार लिंक कराने में समस्या आने से भुगतान होने में समस्या हो रही है .बीईईओ ने बताया कि विद्यालयों में पानी की दिक्कत के कारण बच्चों की संख्या काफी कम हो रही है ,जल्द से जल्द विद्यालयों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता द्वारा शीघ्र सभी विद्यालयों में पेयजल संकट दूर करने का आश्वासन दिया गया. महिला पर्यवेक्षिका बाल विकास को सभी जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र जिसका मरम्मत नहीं कराया जा सकता है वहाँ भवन निर्माण हेतु शीघ्र विभाग को प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया गया. पंचायत समिति सदस्यों द्वारा शिकायत की गई कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को सुबह का नाश्ता नही देकर सिर्फ खिचड़ी दिया जा रहा है ,इस पर बीडीओ ने महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण पूछते हुए नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र भ्रमण करने एवं जांच करने का आदेश दिया. जल मीनार एवं चापानल खराब होने की शिकायत अधिक होने से प्रखंड समन्वयक को शीघ्र सभी चापानल एवं जलमीनार मरम्मत कराने का आदेश दिया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा बताया गया कि अभी सभी पंचायतों को क्लस्टर के रूप में विभाजित कर हर घर को पानी पहुंचाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है .बीडीओ के द्वारा वैसे सभी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों जहां इनकी जनसंख्या 50 से अधिक है वहां के लिए धूमकुरिया भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया .सदस्यों के द्वारा दाखिल खारिज नहीं होने एवं जाति निवास प्रमाण पत्र बनने में देरी होने की शिकायत की गई, जिस पर राजस्व विभाग के द्वारा शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया गया. जेएसएलपीएस को ऐसी महिलाएं जो अभी तक स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी है को जोड़ने का निर्देश दिया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा पशुओं के टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. बैठक में विद्युत विभाग एवं वन विभाग के कर्मियों के अनुपस्थिति पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांग करने का आदेश दिया गया.
बैठक में उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव ,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ चंदन, कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भरत प्रसाद , सोशलिस्ट राम कल्याण पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य मृदुला द्विवेदी , कृष्णा राम, चिंतामणि देवी ,रविंदर राम, प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार, स्नेहा सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार, पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह, नंद कुमार मेहता ,प्रशांत कुमार सहित बड़ी संख्या मे कर्मी उपस्थित थे।