श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के कधवन पंचायत के मुखिया फिरदौस अंसारी के पिता बुलाकी शेख(65 वर्ष) का निधन बुधवार की रात लगभग 10 बजे हो गया जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अचानक उनके पेट मे दर्द हुई,परिजन आनन फानन में गढ़वा अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी उनका निधन हो गया गुरुवार को परिजनों द्वारा कधवन ग्राम स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया.वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया।मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी,लाल बाबू खान,तस्लीम खान,हाजी नेजाम खान,मौलाना अशरफ आलम,नरही पंचायत के मुखिया मनोज ठाकुर,मुन्ना अंसारी,पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद शेख,अलीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।