बीडीओ ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मनरेगा योजनाओ को लेकर समीक्षा बैठक nagar

बीडीओ ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मनरेगा योजनाओ को लेकर समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री आवास निर्माण में  कम प्रगति को लेकर किया नाराजगी व्यक्त 
श्री बंशी धर नगर - प्रखंड कार्यालय  के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मनरेगा योजनाओ को लेकर समीक्षा बैठक किया.बैठक  में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण में  कम प्रगति को लेकर  नाराजगी व्यक्त किया.उन्होंने सभी  स्वयंसेवको को प्रतिदिन कम से कम एक आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस पंचायत में प्रतिदिन एक आवास भी पूर्ण नहीं होगा, उन स्वयंसेवकों को चिन्हित कर हटा दिया जाएगा. इसके बाद मनरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा तथा पंचायती राज के कन्वर्जेंस से संचालित योजनाओं सोक पीट, नाडेफ तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग को प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक पंचायत में संचालित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी रोजगार सेवकों को पुरानी वैसी योजनाएं जो पूर्ण हो गई है, उन्हें तुरंत एमआईएस में बंद करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि पूर्ण योजनाओं को बन्द करने के बाद ही नई योजनाएं ली  जायेगी.उन्होंने प्रखंड के सभी कर्मियों को झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रतिदिन बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो कर्मी बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनाएंगे उन्हें उस दिन अनुपस्थित मानते हुए उनके वेतन में कटौती किया जाएगा.उन्होंने पंचायतों को सुदृढ़ करने हेतु सभी क्षेत्रीय कर्मियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में दो दिन मंगलवार तथा शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहेंगे.शेष दिन कर्मी पंचायत भवन अथवा पंचायत क्षेत्र में रहते हुए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित फोटोग्राफ अपने लोकेशन सहित कार्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजेंगे.बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार, प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह,कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार,मनरेगा लेखपाल नागेंद्र कुमार,पंचायत सेवक विकास कुमार गुप्ता,नंद कुमार मेहता,रोजगार सेवक आलोक राज,आनंद विश्वकर्मा, अम्बिका सिंह,स्वयं सेवक बिपिन कुमार,संजय राम,जय प्रकाश चंद्रवंशी,कम्प्यूटर ऑपरेटर  रोहित कुमार सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa