लातेहार : नगर पंचायत की विजिलेंस टीम ने की छापामारी, होल्डिंग, वाटर सहित अन्य टैक्स वसूले
सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार एसडीओ सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार द्वारा गठित विजिलेंस की टीम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को नगर पंचायत क्षेत्र के कई इलाकों में छापा मारा. डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर यह छापा मारा गया. परिक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने जानकारी दी कि छापामारी अभियान के तहत होल्डिंग टैक्स मद में 225818 और वाटर सप्लाई यूजर टैक्स मद में 14118 राजस्व का संग्रहण किया गया. इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस और नगर पंचायत की दुकानों का किराया भी वसूला गया बिना नक्शा पास कराये बना रहे मकानों का निर्माण कार्य रोका गया जानकारी के अनुसार, ट्रैड लाइसेंस नहीं रहने के कारण कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया. बिना नक्शा पारित कराये मकान बनाने वालों को निर्माण कार्य करने से रोका गया. इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक या पोलिबैग का इस्तेमाल करने पर जुर्माना वसूला गया. छापामारी में श्री रजंन के अलावा नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत, कनीय अभियंता संदीप कुमार व संजीव कुमार, कर संग्रहणकर्ता राजू प्रसाद, क्षेत्र पर्यवेक्षक रणधीर कपूर, अजीत कुमार व राकेश कुमार पांडेय आदि शामिल रहे.