लातेहार: मनिका में शहीद भूमि रेजांगला से आये कलश को यादव महासभा ने घर-घर घुमाया
सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार : वीर शहीद की धरती रेजांगला से आए कलश को मनिका प्रखंड क्षेत्र के जुंगुर गांव में घर घर घुमाया गया। मौके पर प्रांतीय यादव महासभा ने कार्यक्रम आरंभ करने से पूर्व भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा में पुष्पमाला अर्पित किया। जिसके बाद गाजे बाजे के साथ रेजांगला से आए कलश को पंचायत क्षेत्र के घर-घर में घुमाया गया।मौके पर उपस्थित प्रांतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष बृंद बिहारी प्रसाद यादव ने बताया कि अहीर रेजिमेंट हक है हमारा और अहीर रेजिमेंट हम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि लातेहार जिले में जाति आधारित जनगणना हो ताकि लातेहार जिला में ओबीसी लोगों को आरक्षण मिल सके। उन्होंने कहा कि रेजांगला में शहीद हुए वीरों के जमीन की मिट्टी को कलश में भरकर पंचायत पंचायत में घुमाया जा रहा है। 30 अप्रैल को लातेहार जिले में शताब्दी समारोह में उपस्थित होने को लेकर लोगों को जगाया जा रहा है।
मौके पर प्रांतीय यादव महासभा के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, राजमणि प्रसाद यादव, गुलाब यादव, बलराम यादव, सेठा यादव, बली यादव, संमौधी यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।