जायंट्स ग्रुप ऑफ के द्वारापनशाला का किया गया उदघाटन jiants

जायंट्स ग्रुप ऑफ के द्वारा
पनशाला का किया गया उदघाटन 

भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाना पूण्य का काम है :डॉ धर्मचन्दलाल
श्री बंशीधर नगर-भीषण गर्मी को देखते हुये-जायंट्स ग्रुप ऑफ श्री बंशीधर नगर के द्वारा रविवार को अल्का मैरेज गार्डेन के निकट पनशाला खोला गया।पनशाला का उदघाटन श्री सद गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मचन्दलाल अग्रवाल ने फीता काटकर व राहगीरों को पानी पिलाकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाना पूण्य का काम है उन्होंने कहा कि इस पनशाला के खुलने से राहगीरों को पेयजल के लिये परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।मौके पर जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष रंजन कुमार छोटू,सचिव अनूप कुमार निराला,कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार,हेमंत प्रताप देव,विनोद कुमार कांस्यकार, राहुल जायसवाल, हृदयानंद कमलापुरी,अश्विनी कुमार,उमेश कुमार देव,शंकर प्रसाद,ध्रुव कुमार,राजेश प्रसाद,चंदन जायसवाल,आशीष कुमार,अभय कुमार,सुमित कुमार,अंकित कुमार,अजित कुमार,रविन्द्र प्रसाद,शिवम कुमार,साहिल कुमार,गौतम कुमार,शुभम कुमार,राजू मेहता,गुड्डू कुमार,मुन्ना प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa