पुलिस ने चिटफंड के मामले में छह वर्षो से फरार चल रहा विशुनपुरा निवासी फैजान के मकान पर इस्तेहार चिपकाया istehar

विशुनपुरा
बरियातू पुलिस ने चिटफंड के मामले में छह वर्षो से फरार चल रहा विशुनपुरा निवासी फैजान अंसारी पिता उष्मान अंसारी के मकान पर इस्तेहार चिपकाया है.
पुलिस की गिरफ्त से छह वर्षो से फरार आरोपी फैजान अंसारी पर अरबो रु की ठगी का मामला दर्ज है.

केस अनुसंधान कर्ता बरियातू थाना सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने बताया कि बरियातू थाना कांड संख्या 26/17 धारा 406, 420, 34 आईपीसी के तहत प्राथमिकी अभियुक्त फैजान अंसारी के ऊपर मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि फैजान अंसारी ने अपने सहयोगी शहाबुदीन अंसारी, नजरुल मिया, हशीना बीबी के साथ मिल कर चिटफंड आयाम मल्टी ट्रेड कम्पनी के नाम पर लोगो से 3 वर्षो में पैसे को दोगुना कर देने के नाम पर पैसा जमा करवाता था. उन्होंने बताया कि कम्पनी के नाम पर असहाय गरीब लोगों से लगभग 70 लाख रु की ठगी कर फरार है. बरियातू थाना में अभी तक सात व्यवक्तियो के द्वारा फ्रॉड का मामला दर्ज कराया गया है.
उन्होंने बताया कि अभियुक्त फैजान अंसारी के ऊपर राज्य के विभिन्न थानों में चिटफंड में अरबो रु की ठगी कर लेने की मामले दर्ज है.
इस मामले में मुख्य अभियुक्त फैजान
अंसारी लगभग 6 वर्षो से पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा है. जिसको लेकर विशुनपुरा पुलिस के सहयोग से अभियुक्त के मकान पर इस्तेहार चिपकाया गया है. अगर आरोपी सरेंडर नही किया तो जल्द ही न्यायालय के आदेशानुसार मकान की कुर्की की जाएगी.

मालूम हो कि चिटफंड के मामले में ही 3 माह पूर्व रामगढ़ पुलिस के द्वारा फैजान अंसारी के मकान पर इस्तेहार चिपकाया गया था. उसके बाद मकान की कुर्की भी की गई थी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa