आज दिनांक 02/04/2023 दिन रविवार को गढ़वा प्रखंड के तिलदाग पंचायत सचिवालय के प्रांगण में जनक विकास धारा ऑर्गेनाइजेशन एवं आरोग्यं हॉस्पिटल गढ़वा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाहन 10:30 बजे से किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता देवी मुखिया पंचायत तिलदाग एवं विशिष्ट अतिथि श्री मुरली श्याम तिवारी पी.एल.भी.गढ़वा एवं संस्था के सचिव रामा शंकर चौबे ,आरोग्यं हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक पांडे एवं होम्योपैथिक के डॉक्टर भरत कुमार दुबे के संयुक्त दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया।
इस जांच शिविर में मरीजों का सभी प्रकार के जांच एवं दवा वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में डॉ प्रतिमा विश्वकर्मा ,अंजलि मेडिको ,सादिया अशरफी ,रवि कांत वर्मा ,प्रकाश ,शशी रंजन ,अन्य कई जांच कर्मी उपस्थित थे जांच में अरुण यादव ,नीतीश कुमार, अक्षय कुमार, दीप शिखा कुमारी ,पायल कुमारी, विकास कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित दवा वितरण में कुणाल गौरव ,चंचल कुमार, सोनी कुमारी ,अस्मिता, आर्यन ,मुख्य रूप से उपस्थित थे । राकेश कुमार दुबे, संजय चंद्रवंशी, सुधा देवी पंचायत समिति सदस्य ,पीयूष कांत उप मुखिया दिलदार ,चंदेल चंद्रवंशी, सुखारी शर्मा ,समुद्री देवी , सुनिता देवी, चिंता देवी ,अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
स्वास्थ्य शिविर के सफल बनाने में विजयमल साहू ,प्रियंका कुमारी, अरविंद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खून जांच ,मधुमेह जांच ,ब्लड जांच, ब्लड ग्रुप की जांच ,ब्लड प्रेशर जांच ।इस कार्यक्रम के तहत कुल मरीजों की संख्या 176 है।