मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
मेराल थाना अंतर्गत रविवार को मेराल पुलिस द्वारा अलग-अलग कांड में दो प्राथमिकी अभियुक्त को छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार कहा कि पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना के राम विगहा गांव निवासी प्रभु साहू पिता अनूप साहू जो वर्तमान में पलामू जिला अंतर्गत विश्रामपुर में रहता था उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
प्रभु साव चोरी की बैटरी खरीदता था। उक्त मामले को लेकर उसके खिलाफ मेराल थाना में धारा 379 भादवी 411 भादवी के तहत मामला दर्ज था। प्रभु साव को विश्रामपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एक अन्य मामले मैं भी डायन बिसाही प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी अभियुक्त हीरा चौधरी पिता शिवनाथ चौधरी गांव परसही को न्यायकी हिरासत गढ़वा भेज दिया गया।