भाजपा नगर मंडल गढ़वा के द्वारा एक यूनिट रक्तदान कराया गया मरीजो को रक़्त की कमी नहीं होनी दी जाएगी भाजपा नगर मंडल मरीज़ों के लिए नि शुल्क रक़्त की व्यवस्था करते आ रही है-उमेश कश्यप
गढ़वा शहरी क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल के आग्रह पर मित्र विकास मिश्रा जी के द्वारा अन्नपूर्णा देवी मंदिर(गल्ला पट्टी) के अध्यक्ष सह चावल व्यवसायी श्री रमेश केसरी जी के लिए रक्तदान किए वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित है,
ब्लड बैंक में उपस्थित भाजपा किसान नेता पुष्प रंजन ने कहा। किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। इसलिए जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए!
रक्तदाता विकास मिश्रा ने कहा कि वे हर एक साल में चार बार रक्तदान करते हैं रक्तदान करके उन्हें काफ़ी सुखद अनुभूति होती हैं
साथ में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप,मंडल प्रभारी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्परंजन,रमेश मेहता रश्मि केशरी उपस्थित थे।