शहर का संग्रहित कचरा को डंप करने के संबंध में अध्यक्ष पिंकी केसरी ने मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर को ज्ञापन सौंपा garhwa

आज गढ़वा शहर का  संग्रहित कचरा को डंप करने के संबंध में अध्यक्ष  पिंकी केसरी ने इस सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं  उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर को ज्ञापन सौंपकर विगत 2 वर्षों से गढ़वा शहर के सुखबाना में कचरा निस्तारण हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। तथा चारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त स्थान पर प्लांट से संबंधित उपकरण भी उपलब्ध कराया गया है। लेकिन माननीय उच्च न्यायालय के लंबित वाद के कारण वर्तमान में निर्माण कार्य बाधित है। शहर से कचडा प्रतिदिन करीब 20 गाड़ी निकलना स्वभाविक है। और कहीं ना कहीं अस्थाई रूप से कचरे को डंप किया जाता है। अस्थाई रूप से कचरा को डंप करने पर गढ़वा के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जनता को उकसा कर दिग्भ्रमित किया जा रहा है। जिससे कि नगर परिषद गढ़वा को कोई भी कार्य करने में बाधा हो रही है। आज उसी क्रम में कचरा उठाव का कार्य नहीं किया जा रहा है तथा कल रात्रि से ही कचरा संग्रहन का कार्य भी बंद है।
नगर परिषद के सभी सम्मानित जनता को आश्वस्त करती हूं कि अभी तक जहां-जहां कचरा संग्रहन का कार्य देखने को मिल रहा है उसे बहुत जल्द कचरा रीसाइक्लिंग यार्ड में उसे भेजकर जैविक खाद के रूप में उसे बनवाने का कार्य किया जाएगा। मैं भी समझती हूं की कचरा कहीं भी किसी भी जगह पर गिरना गलत है। जब तक किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक तो आपके कचरे को कहीं ना कहीं तो गड्ढा में गिराना जरूरी है क्योंकि अगर यह आपका कचरा नगर परिषद नहीं उठाएगा तो दो-चार 5 दिनों के अंदर शहर की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी जिससे कि हम लोगों का चलना रहना बंद हो जाएगा ।जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उसका भी कचरा इसी में निहित है।
नगर परिषद की जनता को एक जानकारी में देना चाहती हूं कि जहां पर कचरा डंप है उस कचरे के लिए लीगेसी वेस्ट का डीपीआर तैयार किया गया है जिसका तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुका है प्रशासनिक स्वीकृति बाकी है जैसे ही प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी वहां से सारा कचरा उठाकर उसका निस्तारण किया जाएगा।
 इस मौके पर मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर एवं उपायुक्त गढ़वा ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्दी इसका कचरा निस्तारण प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद गजाला सिद्दीकी,दिनेश कुमार, अंजू देवी, घनश्याम कुमार, विनोद प्रसाद, ममता देवी, मीरा कुमारी सविता देवी, मनोज कुमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि  संतोष केशरी,वार्ड प्रतिनिधि अप्पू हसन, कृष्णा केसरी ,बबलू कुमार मुकेश गुप्ता, मोबाइल बंधु राम, सुनील कुमार, उमेश मेहता उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa