अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा गढ़वा जिला का सात सदस्यीय बैठक किया गया
दिनांक 08 -04 -2024 को गढ़वा के कृष्णा हरी होटल में सात सदस्यीय कमिटी का बैठक किया गया |
जिसमे सबकी सहमति से निर्णय लिया गया की गढ़वा जिला के सभी पदों के चुनाव प्रक्रिया जिले के सभी प्रखंड एवं जिले के सभी शहरी क्षेत्र के सभी स्वजातीय की गरिमामयी उपस्थिति में कराई जाएगी |
सभी पदों का चुनाव एक संविधान के तहत किया जायेगा ,जिसमे जिले के सभी प्रखंड एवं जिले के सभी शहरी क्षेत्र के स्वजातीय बंधू किसी भी पद के लिए स्वतंत्र रूप से अपना आवेदन दे सकते हैं,
जिसे चुनाव के माध्यम से जिला कमिटी संपन्न कराएगी |
स्वजातीय बंधू को किसी भी पद के लिए आवेदन देने से पूर्व सदस्यता ग्रहण करना होगा ,
चुनाव की तिथि कार्यक्रम के घोषणा से पूर्व दिनांक 16 -04 -2023 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से
नगवां स्थित मथुरा बांध बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में एक अहम् बैठक रखा गया है
जिसमे जिले के सभी प्रखंड एवं जिले के सभी शहरी क्षेत्र के सभी स्वजातीय की उपस्थिति अनिवार्य है |
ताकि सभी की सहमति से चुनाव कार्यक्रम की तिथि की घोषणा एवं आपसी समवन्वय पर चर्चा किया जा सके |
साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया की माननीय सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों को
गढ़वा जिला में गढ़वा जिला कमिटी के सदस्य के रूप में मान सम्मान दिया जायेगा |
ऐसे गढ़वा के स्वजातीय जो प्रदेश में किसी भी पद पर पदाधिकारी हों और गढ़वा जिला में पद हेतु चुनावी आवेदन देना चाहते हों,उन्हें सर्वप्रथम प्रदेश के पद से इस्तीफा देना होगा, फिर वो गढ़वा जिला के किसी भी पद के लिए चुनावी आवेदन दे सकते हैं
मौके पर जिलाध्यछ डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद,जिलाध्यछ मनोज कुमार दरोगा ,अशोक मद्धेशिया ,प्रदीप कुमार ,सोनू कुमार ,मिंटू मद्धेशिया उपस्थित थें