फरार अभियुक्त को मेराल पुलिस ने भेजा जेल। frar

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
फरार अभियुक्त को मेराल पुलिस ने भेजा जेल।
मेराल पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाना प्रभारी नीतीश कुमार द्वारा बताया गया कि रंका थाना के मानपुर निवासी नजबुल्लाह अंसारी पिता अतिम अंसारी पर मेराल थाना मे कांड संख्या 207/22 के 26/10/22 के तहत मामला दर्ज किया गया था। वह काफी दिन से फरार चल रहा था गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त के उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa