प्रखण्ड क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शनिवार को मस्जिद में नमाज अदा कर पवित्र ईद पर्व को हर्सो उल्लास के साथ मनाया।
केतार- प्रखण्ड क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शनिवार को मस्जिद में नमाज अदा कर पवित्र ईद पर्व को हर्सो उल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सुबह में केतार एवम बेलाबर के मस्जिदों जाकर अललाह की नमाज अदा कर अमैन चैन की खुशी मांगी। इस मौके पर केतार मुखिया प्रमोद कुमार एवं समाजवादी नेता अजय वर्मा ने पहुँचकर मुस्लिम समुदाय के लोगो से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
इस मौके पर केतार मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि ईद रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है। ईद प्यार और करुणा की भावनाओं को बांटने का त्योहार है। यह त्योहार हमें एकजुटता और आपसी सदभाव का संदेश देती है। हमे हिन्दू मुंस्लिम समुदाय के लोगो को आपसी भाईचारे को कायम रखने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व उपमुखिया मोजहिदीन अंसारी,अलताफ अंसारी, साकिर अंसारी, जमायत अंसारी, हकीमुदिन अंसारी,इम्तियाज आलम, जसमुदिन अंसारी, कुदुस अंसारी ,साहिद अंसारी अन्य लोग उपस्थित थे।