धुरकी थाना के समक्ष पनशाला का थाना प्रभारी ने किया प्रबंध
धुरकी थाना कार्यालय के समक्ष पेड़ की छांव मे थाना प्रभारी ने गुरूवार को आने-जाने वाले सभी राहगीरो को प्यास बुझाने के लिए पनशाला का प्रबंध किया गया है. थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया की अप्रैल का महिना मध्य हो चुका है और गर्मी भी भीषण रूप से रोज बढ़ रही है. उन्होने कहा की थाना कार्यालय मे दुर-दराज से आने वाले ग्रामीणो को थाना मे पहुंचने के बाद प्यास लग जाती थी, इसी के मद्देनजर उन्होंने थाना के मुख्य द्वार के निकट पनशाला का प्रबंध कर दिया है. थाना प्रभारी ने कहा की गर्मी के दिनो मे पानी का प्यास बहुत लगता है वहीं खासकर आने जाने वाले राहगीरो को थाना कार्यालय मे आने के बाद शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. थाना प्रभारी ने बताया की अब पनशाला का प्रबंध होने के बाद थाना मे आने वाले लोगो को शुद्ध पेयजल के लिए नही भटकना पड़ेगा.