रोजेदारों ने आज तीसरे जुमे की नमाज अदा कर अपने सुख समृद्धि एवं देश में शांति तथा अमन की दुआएं मांगी

पवित्र रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा किया 

रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा कर अपने सुख समृद्धि एवं देश में शांति तथा अमन की दुआएं मांगी
श्री बंशीधर नगर-पवित्र माह ए रमजान का महीना शुरू होने के साथ ही इबादतो का सिलसिला जारी है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पवित्र रमजान के तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में 15 वा रोजा रखकर अकीदत के साथ अदा किया गया.रमजान के तीसरे जुम्मे को लेकर रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर उंटारी जमा मस्जिद,चेचरिया जमा मस्जिद, बरडीहा जमा मस्जिद,कधवन जमा मस्जिद,हुलहुला,नरही, सोनबरसा सहित अन्य मस्जिदों में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा कर अपने सुख समृद्धि एवं देश में शांति तथा अमन की दुआएं मांगी।जामिया इस्लामिया जब्बारिया पेशे इमाम अब्दुल कादिर साहब ने कहा कि पवित्र माह रमजान का चल रहा है दुनिया भर के सभी मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने हर लम्हा अल्लाह की इबादत में लगाकर रोजा नमाज सदका जकात फितरा जैसी इबादत कर अपने रब को खुश करने की कोशिश किया करते हैं। उन्होंने कहा कि अल्लाह इस माह में रहमतों के दरवाजे खोल देता है और गुनहगारों को माफी आता करता है।मौके पर सदर तौहिद खान,तस्लीम खान सीनियर, आमिन खान,तस्लीम खान,शमीम खान,लालबाबू खान,महमूद आलम,फुलटून खान,हैदर खान,समसुल सिदिकी, सुहेल आलम,बाबू ,सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों ने नमाज अदा किया. बरडीहा मस्जिद में सदर मुश्ताक अहमद शेख, डॉ ताहिर हुसैन,हाफिज मनउवर अंसारी, डॉ रिज़वान अहमद,मसउवर अंसारी,कलाम अंसारी, वकील अहमद,साजिद रजा,अमीर हसन,तौहिद आलम,मकसूद,असलम,गुलाम,रासिब,इंतजार,समसिर,नौसाद,सहित बड़ी संख्या में लोगो ने नमाज अदा किया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa