लातेहार जिला मुख्यालय में कल बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति सेवा
सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार : कल यानी 9 अप्रैल को लातेहार जिला मुख्यालय में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने दी है।उन्होंने बताया कि शहर के करकट ग्रिड में 33 केवी (लातेहार फीडर) में खराब ब्रेकर को बदलने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान शहर में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति सेवा बंद रहेगी ।
उन्होंने बिजली से संबंधित सभी आवश्यक कार्य सुबह ही कर लेने का अनुरोध किया है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।