बी.स.में मानदेय का मामला उठाने पर पंचायत समिति सदस्य संघ ने विधायक भानु से मिलकर दिया धन्यवाद। bhanu

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर:बी.स.में मानदेय का मामला उठाने पर पंचायत समिति सदस्य संघ ने विधायक भानु से मिलकर दिया धन्यवाद।
 भवनाथपुर पिछले दिनों झारखण्ड विधानसभा में राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों पंचायत समिति सदस्य के मानदेय के मामला को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाने पर भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में प्रखण्ड के  पंचायत समिति सदस्यों ने भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानु प्रताप शाही से मुलाकात कर पिछले दिनों विधानसभा में पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के मानदेय के मामला को सदन में उठाने के लिए बधाई दिया मौके पर अरसली दक्षणी पंसस सकील अहमद, मकरी उतरी पंसस रीता देवी, बूका पंसस सरिता देवी,सिंदूरिया पंसस पति प्रदीप गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधी मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa