-श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा विशेष सत्संग व भंडारा का हुआ आयोजन
श्री बंशीधर नगर-श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम स्थित सत्संग उपासना केंद्र उर्जितपा के प्रांगण में रविवार को विशेष सत्संग व भंडारा का आयोजन किया गया।सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि,बन्दे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया.इसके बाद सामूहिक प्रातः कालीन प्रार्थना,नाम ध्यान,सत्यानु शरण पाठ,नारी नीति पाठ,तपो विधायना पाठ किया गया।इष्टचर्चा करते हुये ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि अपने इष्ट को दिया गया दान सर्वोत्तम दान होता है दान करना ही पाने की जननी होती है उन्होंने कहा कि इष्टभृति एक प्रकृत दान है,जिससे दीक्षा संजीवित रहती है।उन्होंने कहा कि दीक्षा ग्रहण करने से मनुष्य दक्षता प्राप्त करता है.ऋत्विक धृतिसुन्दर लाल ने कहा कि कोई व्यक्ति जब इस पृथ्बी पर जन्म लेता है,तो उसका कर्तव्य है कि वो अपने जीवन को सार्थक करे.उन्होंने कहा कि व्यक्ति का जीवन वर्तमान पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर जी का शरण ग्रहण तथा सत्संग के माध्यम से सार्थक हो सकता है उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने गुरु अर्थात इष्ट पर सम्पूर्ण विश्वास कर उनके आदेश का पालन करना चाहिये सत्संग में सत्संगी माला देवी व राजकुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किया सत्संग में धृतिसुन्दर लाल,माला जायसवाल,अखिलेश प्रसाद,गीता देवी व सत्यवती देवी कई भक्ति मूलक भजन प्रस्तुत किये सत्संग के बाद जंगीपुर निवासी रेखा जायसवाल पति उमेश जायसवाल के द्वारा आयोजित भंडारा में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद ग्रहण किया।सत्संग में सृष्टि जायसवाल, बबिता सिंह,रीता सिन्हा,निर्मला जायसवाल, सीमा देवी,वृन्दा देवी,सुनैना,अरुण बिहारी,ब्रजेश तिवारी,प्रमोद चौबे,अखिलेश प्रसाद,भोला प्रसाद,राहुल कुमार,राजेश कुमार,शक्तिदास सिन्हा,अशोक जायसवाल,संजय कुमार,अजय कुमार,पप्पू जायसवाल, उपेंद्र श्रीवास्तव, सिमरन कुमारी,सुप्रिया कुमारी सहित बड़ी संख्या में सत्संगी उपस्थित थे।