लातेहार: महुआडांड़ में एक जंगली भालू ने युवक पर किया हमला, रेफर
सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार : जिले के महुआडांड़ वन क्षेत्र के केवरकी गांव के समीप जंगल में महुआ लेने गये युवक पर रविवार को एक जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार केवरकी गांव निवासी संदीप टोप्पो कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ रविवार को जंगल में महुआ चुनने गया था। इसी बीच अचानक एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से घबराये संदीप का शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी शोर मचाने लगे। इस पर भालू जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले से संदीप के चेहरे और आंखों में गंभीर चोटें आयी हैं। ग्रामीण उसे महुआडांड़ अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया।
घटना के बाद वन विभाग ने घायल संदीप के इलाज के लिए सरकार के प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि प्रदान की और आश्वासन दिया कि घायल के इलाज के लिए हर संभव मदद की जायेगी।