बेतला हिरण के मौत के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं चतरा लोकसभा सुनील सिंह से जांच की मांग -अजय सोनी betla

बेतला हिरण के मौत के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं चतरा लोकसभा सुनील सिंह से जांच की मांग -अजय सोनी

लातेहार। बरवाडीह प्रखंड के वन पर्यावरण संसद प्रतिनिधि अजय सोनी ने चतरा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह से इस मामले को लेकर जांच कराने की मांग की। जहां उन्होंने बताया कि करीब 1 माह पहले पीटीआर के मतनागा गांव में एक हिरण पानी के खोज में गांव पहुंच गया। जहां गांव के किसान परमेश्वर यादव के चना के खेत में चना बचाने के लिए मछरदानी का घेरा लगाया गया था। उसी घेरा में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की टीम एवं ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के कर्मियों को सूचना देकर बुलाया । वन विभाग की टीम एवं ग्रामीणों ने मिलकर हिरण को किसी तरह निकाल कर वन विभाग को ग्रामीणों ने सौंप दिया। उसके बाद वन विभाग की टीम ने हिरण को अपने गाड़ी में बांधकर बैठा दिया और बेतला की ओर ले गया। लेकिन हिरण बेतला नहीं पहुंच पाया। रेंज अफसर से फोन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की हिरण गाड़ी से कूद कर जंगल की ओर भाग गया। लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है हिरण की मुंह से काफी खुन आ चुका था वह चलने फिरने लायक भी नहीं था। हिरण की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी।
इस मामले में संबंधित रेंज ऑफिसर और अन्य वन कर्मियों द्वारा पर्दा डालने की कोशिश की गई है। उसके बाद मैंने अपने लेटर पैड के माध्यम से पीटीआर डिप्टी डायरेक्टर पलामू को दिनांक 01/03/2023 को पत्र लिखकर जांच करने की मांग एवं सम्बंधित वन विभाग के कर्मियों पर कारवाई की मांग किया। लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद अब तक किसी प्रकार की कारवाई नहीं होना पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहा है जबकि जानकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मियों द्वारा हिरण को भोजन बनाकर खाने जैसे करतूत सामने आ रहा है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa