महिला ने सगमा बीडीओ पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप bdo

महिला ने सगमा बीडीओ पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप,SDM ने कहा BDO पर लगा आरोप बेबुनियाद 
सगमा प्रखंड कार्यालय मे एक महिला ने बीडीओ सत्यम कुमार पर अपना विधवा पेंशन कराने के मामले मे जानकारी लेने पर महिला से शुक्रवार को कार्यालय मे दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इधर उक्त मामले की जानकारी होने पर बंशीधरनगर अनुमंडल के (आइएएस) एसडीएम आलोक कुमार अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार केसरी सदलबल के साथ सगमा प्रखंड कार्यालय मे पहुंचकर महिला द्वारा बीडीओ पर लगाए गए आरोपों की पुरी जानकारी प्रखंड कार्यालय मे लगाए गए सीसीटीवी फूटेज मे घंटो देर तक खंगाला गया जिसमे उक्त महिला को बीडीओ के आदेश पर पुरूष व महिला गार्ड के द्वारा बिना हाथ लगाए बाहर किए जाने का फुटेज सामने आया है. वहीं उक्त महिला ने बीडीओ के खिलाफ लिखित आवेदन थाना प्रभारी को सौपा है जिसमे महिला ने अपना विधवा पेंशन कराने के एवज मे पांच हजार रूपये लेन-देन के अलावे अन्य कई तरह के गंभीर आरोप बीडीओ पर लगाया है. इधर एसडीएम ने पुरी घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद महिला द्वारा बीडीओ सत्यम कुमार पर लगाए गए सभी आरोपो को बेबुनियाद और निराधार बताया है. वहीं इसके बाद प्रमुख अजय साह,
जदयु के नेता रवि प्रकाश भाजपा के दिलिप यादव जेएमएम के जय गोपाल यादव  सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Latest News

विद्यालय में शिक्षकों की कमी से 450 बच्चों का भविष्य अंधकार में Kandi