परीक्षार्थियों से भरा ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त , एक की मौत आधे दर्जन से अधिक घायल
सोनू कुमार/बरवाडीह
बरवाडीह :- छिपादोहर के संत मरियम स्कूल से कक्षा 9 की परीक्षा देकर लौट रहे सरईडीह प्लस टू विद्यालय के परीक्षार्थी से भरा ऑटो बेतला नाका के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जहा घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने का काम किया वही घटना में गंभीर रूप से घायल एक छात्र की अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई । उधर गंभीर रूप से घायल लगभग आधे दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने का काम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में किया गया । उधर घायलों में दो की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना के बाद मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।