आरोग्यम फार्मेसी कालेज, गढ़वा में चलाया गया जागरूकता अभियान arogyam

आरोग्यम फार्मेसी कालेज, गढ़वा  में चलाया गया जागरूकता अभियान 

जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा  के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा टीम द्वारा आरोग्य फार्मेसी कालेज, गढ़वा  मे विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्कूल में जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करें। जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी विद्यार्थियों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया।उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा इन सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है| इसके साथ हिट एंड रन एवम गुड समरिटन के बारे मे बतलाया गया*
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला सड़क सुरक्षा मैनेजर गढ़वा संजय बैठा, नीरज पांडे, शिक्षक अन्य शामिल थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa