तिसीबार में अंकिता श्रृंगार स्टोर में लगी आग , समान जलकर हुआ राख, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी आग पर पाया गया काबू।
उंटारी रोड संवाददाता
पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसीबार अंकिता शृंगार स्टोर में रविवार को लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई, आग से दुकान में रखे लाखों का समान जल कर राख हो गया, मिली जानकारी के अनुसार दुकान संचालक मंदेश कुशवाहा और चंदेश मेहता दुकान बंद कर किसी काम से बाहर गए हुए थे। दुकान संचालक मंदेश कुशवाहा ने बताया की दूरभाष पर ग्रामीणो ने सूचना दिया की दुकान में आग लग गया है, दुकान बंद होने के कारण आग बुझाने में काफी समय लग गया जिससे दुकान मे रखा लगभग पांच लाख का समान जलकर राख हो गया, ग्रामीणों ने जैसे तैसे दरवाजा तोड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक दुकान पूरी तरह जल कर खाक हो चुका था, दो ढाई घंटे बाद लगभग 5:30 बजे पहुची दमकल की गाड़ी और आग को पूरी तरह बुझाया, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, दुकान संचालक आपस में दोनों भाई है, दोनों भाई रेंट पर दुकान लेकर चलाते थे और परिवार का भरण पोषण करते थे,।