बिजली के 7 खम्भा हुआ ध्वस्त पिछले 25 घंटो से 40 प्रतिशत से अधिक लोग को नहीं मिली बिजली bijli

कांडी प्रखण्ड में बिजली के 7 खम्भा हुआ ध्वस्त पिछले 25 घंटो से 40 प्रतिशत से अधिक लोग को नहीं मिली बिजली


साकेत मिश्र की रिर्पोट 

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को पिछले 25 घंटे से बिजली नही मिल रही है। कारण शनिवार को प्रखंड में आयी तेज आंधी तूफान में 11 हजार वोल्ट के 7 बिजली पोल ध्वस्त हो गया था। जिसको ठीक करने के लिए रविवार सुबह से आधा दर्जन बिजली कर्मी लगे हुए हैं। कल आयी आंधी तूफान में एफसीआई चावल गोदाम से थाना तक सात 11 हजार वोल्ट का पोल ध्वस्त हो गया था। जमा दो हाई स्कूल कांडी के पीछे में तूफान से एक इक्यूलिप्ट्स का पेड़ बिजली के तार पोल पर ही टूट कर गिर गया था। एक पोल गिरने और उसे खींचने पर छः और बिजली पोल ध्वस्त हो गया।जिससे प्रखंड कार्यालय, थाना भवन, कस्तूरबा विद्यालय सहित विनोद चौधरी के घर से थाना मोड़ तक के घरों व दुकानों में बिजली गुल है।
 बिजली कर्मी कृष्णा बारी ने बताया कि शाम तक बिजली बहाल कर दी जाएगी। कांडी पंचायत बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार सुबह से जल्द बिजली बहाल हो को लेकर मौके पर डटे हुए हैं। बिजली कर्मी श्रवण चौहान, अनिल कुमार, कृष्णा बारी, जेपी सोनी सहित आधा दर्जन बिजली कर्मी ध्वस्त पोल को ठीक करने में लगे हुए हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa