लगातार 15 सालों से पनसला का आयोजन किया जा रहा है pansala

श्री राम दल के संरक्षक और ए पी एस कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर श्री प्रदीप कुमार मेहता के द्वारा लगातार 15 सालों से पनसला का आयोजन किया जा रहा है आज एक बार पुनः इनके द्वारा पनसाल्ला खोला गया

 जिसका उद्घाटन युवा भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र मनीष कुमार गुप्ता जी के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उपस्थित थे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री दिनेश कुमार कुशवाहा  सुनील कुमार गुप्ता  मिंटू पासवान  राहुल ठाकुर  दीपक गुप्ता राजा सिंह अभिषेक तिवारी जितेंद्र ठाकुर और बहुत सारे इस अवसर पर लोग उपस्थित थे

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa