15वे वित्त मद से दो लाख उनचास हजार की लागत से शौचालय का शिलान्यास किया गया। ketar

लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में 15वे वित्त मद से  दो लाख उनचास हजार की लागत से शौचालय का शिलान्यास किया गया।
केतार (गढ़वा)- लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में 15वे वित्त मद से  दो लाख उनचास हजार की लागत से शौचालय का शिलान्यास किया गया। सर्वप्रथम मुखिया प्रमोद कुमार एवं प्रमुख चन्द्रावती देवी ने पूजा अर्चना के पश्चात नारियल तोड़ कर किया। इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि मै इस विद्यालय से शिक्षा अध्यन्न किया हूँ। केतार प्रखण्ड की धरोहर विद्यालय में बहनो के लिए शौचालय नही था । मेरा प्रयास था कि मुखिया बनने के बाद पहला कार्य बहनो का सम्मान के लिए शौचालय निर्माण करूंगा। आज इस कड़ी में प्रमुख महोदया चन्द्रावती देवी शिलान्यास की घड़ी में साक्षी बने जो सराहनीय कदम है। इस मौके पर प्रमुख चन्द्रावती देवी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान देना सराहनीय कदम है हम सभी मिलकर इस विद्यालय को विकसित करने का काम करेंगे। इस  मौके पर रामविचार साहू,सुरेंद्र प्रसाद, हेमन्त पाठक वार्ड सदस्य वीरबल राम ,उपेंद्र बैठा, अरविंद बैठा, बाबूलाल बैठा,रामाश्रय मेहता ,नंदकिशोर पाल, शिक्षक जवाहर दुबे, दिलेश साह, गौतम पाल, मनोज मेहता, उपस्थित थे।

कैप्सन
शिलान्यास करते मुखिया एवं प्रमुख।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda