12 अप्रैल से 09 माह से 15 वर्ष के बच्चों को दिया जाएगा मिजिल्स रूबेला का टीका tika

12 अप्रैल से 09 माह से 15 वर्ष के बच्चों को दिया जाएगा मिजिल्स रूबेला का टीका

देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार आज मिजिल्स रूबेला अभियान के सफल संचालन को लेकर डब्लूएचओ के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा 12 अप्रैल से आयोजित होने वाले मीजल्स रूबेला अभियान को लेकर की गई विभिन्न तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जिला अंतर्गत 09 माह से लेकर 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को टीकाकरण  दीए जाने से जूड़े विभिन्न कार्यों के अलावा संचालित सभी सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रो में लक्षित समूह के लिए टीकाकरण सत्र के आयोजन को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने कहा की इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम देवघर शहरी क्षेत्र मे कार्यरत सभी एनजीओ, निजी स्कूल एसोसिएशन एक साथ सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि शत प्रतिशत बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जा सके। 

समीक्षा बैठक के उपायुक्त श्री मंजूनाथ ने बताया कि सरकार ने इस वर्ष मिजिल्स रूबेला के उन्मूलन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। अभियान के तहत नौ महीना से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को एमआर टीकाकरण अप्रैल माह से किया जाएगा। ऐसे में डब्लूएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, सभी पंचायती राज संस्थान एवं एनजीओ से सहयोग लेते हुए कार्य करने की बात कही, ताकि शत प्रतिशत बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका लगाया जा सके। आगे उन्होंने अभियान के तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका लगाया जायेगा। अगर बच्चे ने पहले भी टीका लिया है तो भी उसे टीका लगाया जायेगा। कहा कि खसरा रोग के सफाई तथा रूबेला को नियंत्रित करने के लिए बच्चों को यह टीका लगाया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि खसरा रूबेला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। आगे बैठक के दौरान मिजिल्स रूबेला अभियान को लेकर जिला स्तर पर किये गए कार्यों की बिंदुबार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि जिले के शत प्रतिशत सुयोग्य बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका लगाया जा सके।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा डब्लूएचओ की नेशनल मोनिटरिंग टीम से डॉ दीपका कार, डॉ विदुषी, डॉ संजय कुमार, डॉ सुधीर कुमार सोनी, डॉ रतनेश मुरुगन, डीसी सेल से सुश्री उषा किरण, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ विनय एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa