साफ सफाई को लेकर नगर प्रबंधक व सफाई सुपरवाइजर को आवश्यक दिया दिशा निर्देश vijya

नप अध्यक्ष ने विजयालक्ष्मी देवी ने साफ सफाई को लेकर नगर प्रबंधक व सफाई सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दी

श्री बंशीधर नगर-चैती छठ महापर्व व रामनवमी को देखते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने साफ सफाई को लेकर नगर प्रबंधक व सफाई सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।उन्होंने कहा है कि सूर्यमन्दिर स्थित छठ घाट व प्रांगण की साफ सफाई नहाय खाय से लेकर छठ पर्व सम्पन्न होने तक पूरी तरह रखेंगे ताकि व्रतधारियों को परेशानी नही हो उन्होंने कहा कि व्रतधारियों को किसी तरह की परेशानी नही हो इसके लिये नगर पंचायत की ओर से सभी व्यवस्था समय पर किया जाय।
उन्होंने कहा कि सूर्यमन्दिर व्रतधारियों के लिये आस्था का केंद्र है यहां बिहार,उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ सही झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग छठ करने आते हैं।व्रतधारियों की सुविधा व सुरक्षा की व्यवस्था नगर पंचायत व प्रभात क्लब की देख रेख में किया जाता है नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि भवनाथपुर मोड़ से मुख्यमार्ग होते हुये सूर्य मंदिर परिसर तक,सब्जी बाजार से लेकर बंशीधर मंदिर होते छठ घाट व हेन्हों मोड़ से लेकर सरेह रोड होते हुये सूर्यमन्दिर तक साफ सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था कराया जायेगा व्रतधारियों के स्नान के लिए चापानल की मरम्मती शीघ्र कराने का निर्देश दिया है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa