विंढमगंज में रंगो का त्योहार होली में धूमधाम से मनाई गई जमकर उड़े रंग और गुलाल
विंढमगंज से संजीव कुमार
होली रंगों का तथा हंसी खुशी का त्यौहार है
विंढमगंज बाजार से लेकर मेन रोड से लेकर सड़कों तक दिखी होली की उमंग रंगों का त्यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ग्रामीण क्षेत्रों में रंग बरसे चुनर वाली होली के दिन दिल मिल जाते हैं गीतों की धुन पर जगह-जगह युवा नाचते गाते नजर आए 4:00 बजे के बाद रंग का दौर थमने के बाद लोगों ने ने कपड़े पहन कर एक दूसरे के घरों में आकर अबीर लगाकर गले मिले और मिठाइयां खिलाते हैं
उनका स्वागत गुजिया नमकीन से किया जाता है
वही विंढमगंज भाजपा महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने मंडल की महिलाओं के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई होली फूलों और गुलाबों के साथ