अबैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर को वन विभाग ने पकड़ा ,हड़कंप
ट्रैक्टर पर धारा 5/26, 69 उपज अधिनियम व 41/42 की मुकदमा दर्ज
किसी सूरत पर वन रेंज के अंतर्गत नही होने देंगे अबैध खनन व परिवहन- रेंजर इमरान
सोनभद्र \स्थानीय वन रेंज विंढमगंज क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे बसा औराडंडी, धरनवा गांव में आज सुबह कनहर नदी से अवैध बालू खनन करके परिवहन कर रहा ट्रैक्टर को रेंजर इमरान खान ने अपने हमराहियों के साथ धर दबोचा तथा उसे संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
क्षेत्र में कनहर नदी के बालू का खनन व परिवहन शासन प्रशासन के लाख कवायद के बाद भी अवैध खनन व परिवहन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही आज सुबह लगभग 5:00 बजे अति दुरुह जंगल पहाड़ों से घिरा औराडंडी के रास्ते कनहर नदी से अवैध बालू खनन करके परिवहन कर रहा एक ट्रैक्टर को वनकर्मी ने धर दबोचा। रेंज कार्यालय में मौजूद रेंजर इमरान खान ने बताया कि इलाके में अवैध खनन व परिवहन की सूचना अक्सर मिला करती है बीती रात अवैध खनन व परिवहन करने वाले बालू माफियाओं को दबोच ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ औराडंडी, करहिया, बौधाडिह के इलाके में गश्त करता रहा सुबह लगभग 5:00 बजे कनहर नदी से अवैध बालू लोड करके आ रही एक ट्रैक्टर को धर दबोचा गया, मौके पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले जाने का काफी प्रयास किया परंतु ट्रैक्टर को वनरेज कार्यालय में लाया गया है।