उपायुक्त ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थयात्रियों के जत्थे को किया रवाना tirth

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत  तीर्थयात्रियों के जत्थे को किया रवाना

देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट

सोमनाथ तीर्थ यात्रा को लेकर 40 यात्रियों को देवघर जिले से किया गया रवाना....
=================
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत समाहरणालय परिसर से 40 तीर्थयात्रियों के जत्थे को सोमनाथ तीर्थ यात्रा हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उपायुक्त ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभ से लाभान्वित लाभुकों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना।
इसके अलावे देवघर जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सोमनाथ यात्रा हेतु तीर्थ यात्री रांची पहुंचेंगे। रांची के हटिया स्टेशन से विशेष ट्रैन के माध्यम से 20 मार्च को सभी यात्रियों को सोमनाथ तीर्थ यात्रा के लिए यात्रियों के विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला खेल पदाधिकारी श्री प्राण एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa