सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण शुक्रवार को अभिभावक गोष्टी का आयोजन किया गया ।
केतार (गढ़वा ) -सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण शुक्रवार को अभिभावक गोष्टी का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राम विचार साहू ,प्रधानाचार्य मनोज कुंमार गुप्ता ने मां सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा पर पूजा अर्चना करने के पश्चात दीप प्रज्वलित की गई। अभिभावक गोष्टी के दौरान केतार मुखिया प्रमोद कुमार ने विद्यालय के भैया -बहनों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सुरवर्ती इलाको में इस विद्यालय के बच्चे संस्कारी है जो अपने आप में काफी महत्व रखता है। आज परीक्षा परिणाम में आप उतीर्ण हुए है लेकिन आपको इससे बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना होगा तभी आप अपना लक्ष्य को हासिल कर सकते है। जो बच्चे कम अंक लाये है उन्हें हतोसाहित होने की जरूरत नही है उन्हें इस बार अपनों शिक्षको के द्वारा तथा खुद से लगातार तैयारी करना होगा । विप्रस अध्यक्ष रामविचार साहू ने अपनी बचपन की पढ़ाई का जिक्र करते हुए बच्चो को प्रेरित किया कि आप भी अच्छे से पढ़ाई करें तो आईपीएस, आईएस, डॉक्टर,इंजीनियर बन सकते हैं ,इस मौके पर आचार्य धनंजय विश्वकर्मा ,दीनानाथ चौधरी, शिव शंकर कुमार सविता गुप्ता,मीना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
विद्यालय परिवार ने अभिभावक गोष्टी के दौरान भैया बहनो को पेन कॉपी देकर किया सम्मानित - विद्यालय के कक्षा अरुण के सनी कुमार विश्वकर्मा ,शालू कुमारी ,अनामिका कुमारी, कक्षा उदय के राकेश कुमार ,मयंक कुमार, अंकुश कुमार, प्रथम कक्षा के जुली कुमारी, प्रीतम कुमार ,सत्यम कुमार ,द्वितीय कक्षा के लवकुश कुमार ,नेहा कुमारी ,आर्यन कुमार ,तृतीय के साक्षी कुमारी, दिव्या कुमारी ,प्रियांशु कुमारी, चतुर्थ कक्षा में श्रेया कुमारी, नेहा कुमारी, कृष्ण कुमार, पंचम कक्षा के उज्जवल कुमार सुधीर रंजन कुमार निशा कुमारी ,षष्टम वर्ग के संकल्प कुमार डोली कुमारी, उज्जवल कुमार ,सप्तम वर्ग के किंजल कुमारी कांति कुमारी, श्री श्रीकांत कुमार ने अपने वर्ग में टॉपर रहे।