अवैध महुआ शराब की चुलाई एवम बिक्री के प्रति छापेमारी अभियान चलाया गया sarab

विशुनपुरा
थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने अवैध महुआ शराब की चुलाई एवम बिक्री के प्रति छापेमारी अभियान चलाया.
छापेमारी थाना क्षेत्र के सारो,देवगुडुवा, करकचिया, करचा, ओढेया गांव के नदी, नाले एवम पहाड़ी किनारे चलाई गयी.
 वही थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने बताया कि छापेमारी अभियान में ओढेया गांव के परौनी ढोंड़ा में दो ड्राम जावा महुआ एवम शराब बनाने का उपकरण को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई लेकिन शराब बनाने के प्रति कोई साक्ष्य नही मिला. अवैध महुआ शराब के प्रति लगातार छापेमारी की जाएगी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa