कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी...sadak

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर: कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी...

भवनाथपुर : थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने नियमों की पालन कर जीवन की रक्षा का संदेश दिया। क्लास में छात्रों को जानकारी देने के दौरान थाना प्रभारी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाए, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा सहित अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
 उन्होंने बच्चों को सचेत करते हुए कहा कि प्रति वर्ष देश में व राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। इन सब को देखते हुए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यो, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है,
 क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं किसी व्यक्ति विशेष कि नहीं होती सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है, जिसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa