एसबीआई खाताधारकों के तीन लाभुकों को मिला छह लाख रुपये rupay

एसबीआई खाताधारकों के तीन लाभुकों को मिला छह लाख रुपये

विशुनपुरा
एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र विशुनपुरा में मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाताधारक के असामयिक निधन होने पर उनके परिजनो को दो दो लाख रुपए का चेक बीमा के रूप में दिया गया.
एसबीआई के आरएम मनोज कुमार प्रसाद, ब्रांच मैनेजर संजय वर्मा, एफआई मैनेजर विवेकानंद गूलर, जिला परिषद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी, प्रमुख दीपा कुमारी, एवं सीएसपी संचालक मदन प्रासाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से तीन खाताधारक लाभुकों के नवमिनी मिना देवी, पार्वती देवी, विकास कुमार को बीमा के रूप में दो दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. आरएम मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि घटना होने पर अविलंब बैंक को सूचना दें ताकि बीमा का लाभ मिल सके. बैंक द्वारा लाभुकों का भविष्य सुरक्षा को लेकर इस योजना के अतिरिक्त अटल पेंशन योजना समेत कई योजना चलाई जारही है. लाभुक इस योजना से जुड़कर अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करें.
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी एवं ब्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने आरएम सर से आग्रह किया कि विशुनपुरा इतनी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में एक एसबीआई ब्रांच की शाखा खोली जाए ताकि यहां और आस पास के ग्राहकों को सुविधा मिल सके.
 इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पुलस्त्य शुक्ल, विशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधी प्रवीण यादव, बीडीसी शांति देवी, संजय गुप्ता, शक्ति कुमार, अमरेंद्र मेहता, हिमांषु कुमार, सहित खाताधारक उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa