मुसलमान रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं :शमीम
श्री बंशीधर नगर-रमजान का पवित्र महीना चल रहा है यह महीना मुसलमानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है उक्त बातें कुशडंड गांव के पूर्व सदर एवं समाजसेवी समीम अंसारी ने कही उन्होंने कहा कि माह ए रमजान सबसे पवित्र महीना माना जाता है इस पूरे महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं मुस्लिम समुदाय का मानना है कि इस महीने में खुदा की इबादत करने से बाकी महीनों से ज्यादा नेकियां मिलती हैं,
जिससे जन्नत का दरवाजा खुल जाता है।वहीं, रमजान के महीने में रोजा रखने से सबसे ज्यादा नेकियां मिलती हैं उन्होंने कहा कि रोजा रखना हर मुसलमान के लिए जरूरी बताया गया है रोजा सिर्फ भूखे, प्यासे रहने का नाम नहीं बल्कि अश्लील या गलत काम से बचना है इसका मतलब हमें हमारे शारीरिक और मानसिक दोनों के कामों को नियंत्रण में रखना है. उन्होंने कहा रमज़ान रहमतों, बरकतों और इबादत का महीना है. इस्लाम के पांच अहम उसूलों में रोज़ा बहुत अहम है।