उपायुक्त लातेहार की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।
सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार। आगामी रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए उपायुक्त लातेहार श्री भोर सिंह यादव के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी l बैठक में उपायुक्त लातेहार ने कहा आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व मनायें l उन्होंने कहा रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे l उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया l उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार तथा अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ को रामनवमी के मद्देनज़र विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया l
उपायुक्त लातेहार ने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था संधारण का कार्य पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ करें l उन्होंने निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था से सम्बंधित छोटी-बड़ी सभी घटनाओं के बारे जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलम्ब सूचना दें l उपायुक्त लातेहार ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को रामनवमी जुलुस निकाले जाने के दौरान बिजली से सम्बंधित दुर्घटना के रोकथाम हेतु बिजली काटने का निर्देश दिया l इसके साथ ही उन्होंने अखाड़ा संचालकों को जुलुस के साथ जेनेरेटर एवं लाइट की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया l बैठक में आरक्षी अधीक्षक श्री अंजनी अंजन ने कहा अंचल अधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूर्व में ही जुलुस के रूट मुआयना कर लें l संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दें l उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलुस के दौरान अभद्र गाने न बजाया इसके लिए डीजे संचालक से बॉन्ड भरवा लें l उन्होंने पदाधिकारियों से कहा जुलुस में शामिल लोगों की सुविधा के लिए सहायता केंद्र बनायें l उन्होंने कहा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था रहेगी l