विशुनपुरा
श्री राम नवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी बुद्धराम सामद के नेतृत्व में दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाली गई.
फ्लैग मार्च थाना रोड से चलकर संध्या मोड़, लाल चौक, अप्पर बाजार, टेंपो स्टैंड, गांधी चौक, पुरानी बाजार, होते हुए पोखरा चौक विष्णु मंदिर होते हुए लाल चौक, संध्या मोड़ तक निकाली गई.
इस दौरान थाना प्रभारी बुधराम समद ने रामनवमी पर आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए मुस्तैदी के साथ पुलिस कार्य कर रही है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च मे पीएसआई निमिर हेस्सा, एएसआई संजय कुमार, निरंजन कुमार सहित पुलिस जवान सामिल थे.