लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने का लिया संकल्प ramnavami

लातेहार में लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने का लिया संकल्प


सोनू कुमार/लातेहार


लातेहार : आपसी भाईचारे के साथ मनाए रामनवमी का त्यौहार। उक्त बातें सदर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि कोई भी त्यौहार लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए आता है। उसे बेहतर तरीके से मना कर सामाजिक समरसता को बनाये रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा गीत संगीत नहीं बजायें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ता हो।सदर थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि लातेहार आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है। इसे आगे भी बरकरार रखने की आवश्यकता है। समाज में कुछ असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं, उनके मंसूबा को सफल नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी मैसेज संपादित नहीं करें जिससे आपसी सौहार्द को प्रभावित करता हो।प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की आपत्ति है तो बतायें उसका समाधान किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि हम सभी आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाते आये हैं और आगे भी मनायेंगे।

मौके पर मुखिया सुनीता देवी, मुखिया अनीता देवी, कन्हाई पासवान, मनोज प्रसाद, जुलेश्वर लोहरा, नागेंद्र गुप्ता, सरफुद्दीन अंसारी, मोहम्मद इस्माइल समेत बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ा के लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa