विशुनपुरा
मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में राम नवमी पूजा को लेकर श्री राम भक्त कमिटी विशुनपुरा की बैठक प्रशांत गुप्ता कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी.
वैठक में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी पूजा मनाने का निर्णय लिया गया.
इस बार रामनवमी पूजा को भब्य रूप से मनाने के लिए न्यू यंग मैन ग्रुप ने जिम्मा उठाया है. ग्रुप के सभी सदस्यों की सहमति से पंकज कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिन कुमार सोनी, सचिव माणिक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष अतुल किशोर को बनाया गया. सभी सदस्यों ने प्रस्ताव लाया की इस वर्ष सप्तमी से नवमी तक होने वाली पूजा नई बाजार स्थित हनुमान मंदिर में होगी. वहीं अष्टमी को शस्त्र पूजन का कार्यक्रम एवं नवमी को पुरानी बाज़ार शिव चबूतरा के पास महावीरी झंडा का पूजन कार्यक्रम कराया जाएगा.
कमिटी के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि जुलूस नई बाज़ार हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी जो पुरानी बाज़ार शिव चबूतरा, गांधी चौक, अपर बाज़ार लाल चौक, संध्या मोड़, तक जाएगी और संध्या मोड़ से वापसी में विष्णु मन्दिर के पास समापन की जाएगी.
संरक्षण प्रशांत गुप्ता ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष भब्य व आकर्षक तरीके से रामनवमी पर्व में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सभी सदस्यों का सहयोग की अपेक्षा करते हैं.
वहीं कमिटी द्वारा चौक चौराहों, गली मुहल्लो में महाबीरी झंडा लगाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर अनिल गुप्ता, मंटू लाल, सूरज सोनी, पिंटू चौरसिया, सुनील गुप्ता, शुभम कुमार, विकास कुमार, सहित कयी सदस्य उपस्थित थे.